महिला को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए वसूलने के आरोपी की पुलिस को तलाश

0
464









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत मौहल्ला चमरी की एक महिला को एक व्यक्ति ने अपने मोहजाल में फंसा लिया और फिर कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसकी वीडियो बना ली। आरोपी ने महिला का ब्लैकमेल पर पांच लाख रुपए वसूल लिए और फिर वीडियो को वायरल कर दिया। महिला ने आरोपी के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को खोज रही है।

पुलिस ने बताया कि मौहल्ला चमरी की एक महिला को थाना खरखौदा के गांव उलधन के एक व्यक्ति अंजुम ने अपने मोहजाल में फंसा लिया। आरोपी अंजुम ने महिला को कोल्ड ड्रिक में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया और उसकी वीडियो बना ली। आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा और महिला से पांच लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी आरोपी अंजुम ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला ने आरोपी अंजुम के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

DPS और DEEWAN की किताबें खरीदें Discount के साथ : 9457100571, 9528182700






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here