
खल-चूरी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई 85 लाख की लूट के खुलासे में जुटी पुलिस
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सरस्वती मेडिकल के पास खल चूरी व्यापारी के मुनीम के साथ हुई 85 लाख की लूट के खुलासे में टीम में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि गोपाल जी नाम के आढ़ती के यहां अजय पाल मुनीम का काम करते हैं जो सोमवार को दादरी से हापुड़ आए थे और यहां एक व्यापारी से 50 लाख और एक व्यापारी से 35 लाख रुपए लेकर गाजियाबाद के नवयुग मार्केट जा रहे थे। बाइक सवार मुनीम जैसे ही सरस्वती मेडिकल के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे नोटों से भरा पिट्ठू बैग लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012

























