तेंदुए के आतंक से पुलिस ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

0
179
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



तेंदुए के आतंक से पुलिस ने ग्रामीणों को किया अलर्ट
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ के गांव नवादा में मचे तेंदुए के आतंक से ग्रामीण तो परेशान हैं ही,साथ ही तेंदुए ने पुलिस व वन विभाग की भी नींद उड़ा दी है।वन के जाल में भी तेंदुए नहीं फंस रहा है।पुलिस ने ग्रामीणों को अलर्ट किया कि वे रात में बिल्कुल भी घरों से न निकलें और झुंड में चलें।
थाना बहादुरगढ़ के गांव नवादा में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस व ग्रामीणों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह पुलिस बल के साथ गांव नवादा पहुंचे और उन्होने ग्राम नवादा के ग्रामीणों के साथ बैठक की और तेंदुए से सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श किया गया।पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से अपील की कि रात्रि के समय ग्रामीण घरों से बाहर न निकलें,कोई आवश्यक कार्य होने पर समूह में चलें तथा बच्चों व बुजुर्गों का ध्यान रखें।वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264