हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के मंच पर ऑन लाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होली का आयोजन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता दिलीप कुमार शर्मा दीप, मुख्य अतिथि साहित्यकार कवि अशोक गोयल, विशिष्ट अतिथि में जय वीर सिंह पुणे, ईश्वरचंद्र जयसवाल, अशोक जाखड़, कवि
रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर, मनोज कुमार महतो, निरंजन महतो पश्चिम बंगाल, अनन्त राम चौबे, अनुज त्रिपाठी, झारखंड से कृष्ण देव यादव, ओम प्रकाश दिवेद्दी, ऋतु अग्रवाल मेरठ, उमेश नाग जयपुर, प्रियदर्शनी राज गुजरात, मीनू राजेश शर्मा रायपुर, डॉ कृष्णा जोशी इंदौर के अलावा झारखंड धनबाद से सुधा राजस्वी मिश्रा, आरिंकु दुबे, हरियाणा से हास्य कवि सुरेश सुलोदिया, सोनू चंदोलिया ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ से एस के रूप, सुशील पाठक भी इस दौरान उपस्थिति रहे। संचालन मंच संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने किया । सभी ने होली के रंग बरसाए हास्य की पिचकारियां छूटी । अंत में निर्दोष जैन लक्ष्य नेहम तो भौजी प्यार का पैगाम लेकर आए है होली का त्यौहार तुझ से होली खेलने आएं हैक्यूं रूठी री भौजी हम तो तुझे मनाने आए हैं।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में