भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा काव्य संध्या का आयोजन

0
165









भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा काव्य संध्या का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई इकाई द्वारा एक बार फिर “भारतीय संविधान निर्माता डा.भीम अम्बेडकर के जयंती के उपलक्ष पर आनलाइन विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें भारत के कोने कोने से कवि/कवयित्रियों तथा साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि अशोक गोयल (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, भारत माता अभिनंदन संगठन) अपने सुंदर रचना व विचारों से डा भीमराव अम्बेडकर के विभिन्न आयामों को बताते हुए कार्यक्रम को गति दी। एवम अपनी रचना से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया मंच पर मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार परीट(बेलगांव कर्नाटक वरिष्ठ हिंदी अध्यापक एवं साहित्यकार और समीक्षक कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य पुरस्कृत शिक्षक) ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सराहना की। एवम कार्यक्रम की शुरुआत कवि सुनीलानंद जयपुर राजस्थान के सुंदर वंदना से हुई और कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी ( अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन जिला अम्बेडकरनगर इकाई) ने मंच का संचालन करते हुए एक के बाद एक रचनाकारों को आमंत्रित किया। सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं से बाबा साहब के गौरव और गरिमा को बढ़ाया। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी साहित्यकार इस प्रकार हैं। कवयित्री बीना गोयल प्रदेश प्रभारी,सुनीलानंद जयपुर राजस्थान ,कवयित्री डा ऋचा शर्मा श्रेष्ठा करनाल हरियाणा , संध्या श्रीवास्तव छतरपुर मध्यप्रदेश ,डा अशोक जाटव ‘राही’ मध्यप्रदेश ,रूप सिंह अनायास सीहोर मध्य प्रदेश ,तुलाराम निर्वाण “तुला “60 फुट रोड अलवर राजस्थान,डॉ सुरेश चतुर्वेदी “सुमनेश” नमक कटरा भरतपुर,ओमप्रकाश कुन्तल, पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ अध्यापक, शास्त्री नगर, सेवर भरतपुर (राज.)ओम प्रकाश द्विवेदी ओम पडरौना कुशीनगर ,सचिन लोधी नरसिंहपुर मध्यप्रदेश ,रमेश कुमार द्विवेदी ,चंचल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश,कविता मोटवानी बिलासपुर छत्तीसगढ़,जुगल किशोर पुरोहित बीकानेर राजस्थान,रामकुमार प्रजापति अलवर राजस्थान आदि। अंत में संचालक कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here