
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड केदोयमी रोड पर स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में अखिल भारतीय साहित्यक और आवासीय वृद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय पाल आढ़ती ने कहा कि कवि समाज के मार्गदर्शक होते हैं और समाज को संवेदनशील दिशा देते हैं।
विशिष्ट अतिथि अमित शर्मा ‘टोनी’ और अशोक मित्तल ने भी अपने वक्तव्य में आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन करते हुए डॉ. अनिल बाजपेई ने किया।कवि सम्मेलन में कवि अनिल बाजपेई,कासगंज से ओज कवि शरद लंकेश,ग़ाज़ियाबाद से डॉ. निवेदिता शर्मा,डॉ. राधेश्याम बन्धु,कानपुर के डॉ. राधेश्याम मिश्र,
दिल्ली से आए कवि शैल भदावरी आदि ने कविता पाठ किया।
वृद्धाश्रम की प्रबंधक पूनम ने कवियों को सम्मानित किया।
के. सी पांडेय, अजय पांडेय, हर्षित गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे कवि सम्मेलन देर तक चलता रहा और श्रोताओं ने हर काव्य पाठ पर उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाकर कवियों का सम्मान किया।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559




























