गैंगस्टर की आरोपी महिला का प्लाट जब्त

0
349






गैंगस्टर की आरोपी महिला का प्लाट जब्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एक आरोपी पूनम के 15 लाख रुपए मूल्य के प्लाट को जब्त कर सरकारी कब्जे का बोर्ड लगा दिया गया। जनपद मेरठ के थाना किठौर के गांव गोविंद पुरी निवासी पूनम का हत्या जैसे जघन्य अपराध से सम्पत्ति एकत्र करने का आरोप है।
पुलिस ने जब्त प्लाट पर पहुंच कर घोषणा की कि अभियुक्ता पूनम के 15 लाख रुपए मूल्य को जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त कर लिया गया है। यदि कोई प्लाट को क्रय-विक्रय करता है अथवा कब्जा करता है या निर्माण करता है, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here