हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुराना बाजार में एक खाली पड़ा प्लॉट गंदगी का नया पता बन गया है। यहां लोगों ने गंदगी का अंबार लगा दिया है। आलम यह है कि यहां खड़ा होना तो दूर यहां से गुजरना भी चुनौतीपूर्ण हैं।
पुराना बाजार में कानून गोयान में स्थित एक स्कूल के बगल में खाली पड़े प्लॉट में आसपास के लोग गोबर और गंदगी डालते हैं जिससे यहां बीमारियों का खतरा पनपना शुरु हो गया है। इस गंदगी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। स्थानीय निवासियो की मांग है कि इस गंदगी को जल्द से जल्द साफ कराया जाए।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
