भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया

0
236
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मंगलवार को हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया। हापुड़ के  कसेरठ बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के अनुयायियों ने पूजा अर्चना की। जैन परिवारों ने अपने घरों की छतों पर जैन पताका लगाई, घरों में रंगोली बनाई तथा प्रकाश से घरों को सजाया गया। श्री दिगंबर जैन मंदिर मेंं पूजा अर्चना के बाद मंदिर से पालकी यात्रा का प्रारंभ हुआ। भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को चांदी की पालकी में रखकर शोभा यात्रा निकाली गई जो कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा चोपला, गोल मार्केट, सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, बाजार बजाजा होते हुए मंदिर जी पर समाप्त हुई। भारी संख्या में जैन धर्म के पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे पीत वस्त्र धारण करके नंगे पैर पालकी यात्रा के साथ भगवान महावीर स्वामी की जय जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व जनपद हापुड़ प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने गोल मार्केट में जैन रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रदेश मंत्री ने  भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया और कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है। पालकी यात्रा के मंदिर जी पर पहुंचने पर वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन धर्म के अनुयायियों ने महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। पालकी यात्रा का मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जैन समाज के अनुयायी सुशील जैन, तुषार जैन, सुरेश चंद जैन, आरके जैन, रेखा जैन, अनिल कुमार जैन, वीरेंद्र जैन, सुनील जैन, प्रभा जैन, रेणुका जैन, मनोज जैन, रमा जैन, सुधीर जैन, मधु जैन, राकेश जैन आदि पालकी में शामिल हुए।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288