टीबी को मिटाने की शपथ ली

0
154






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने पिलखुवा स्थित कालेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों, मेडिकल कॉलेज स्टाफ और छात्रों को टीबी के कलंक को मिटाने में सहयोग करने की शपथ दिलाई। समाज से क्षय उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही संभावित क्षय रोगियों को जांच और उपचार के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा शनिवार को जिलाधिकारी स्वयं स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर डीटीओ ने कोर कमेटी के साथ बैठक भी की और फिर मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित सीएमई में टयूबरक्लोसिस प्रीवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) पर विस्तार से चर्चा की।
डीटीओ डा. सिंह ने सीएमई को संबोधित करते हुए कहा – क्षय रोगी के संपर्क में आने वाले लोगों के शरीर में टीबी का वायरस सुप्त अवस्था में पड़ा रहता है और अनुकूल परिस्थिति पाने पर सक्रिय हो जाता है। क्षय रोगी के संपर्क वाले छोटे बच्चों में इसकी आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए सरकार की ओर से छह वर्ष तक बच्चों को टयूबरक्लोसिस प्रीवेंटिव थेरेपी के तहत निशुल्क दवा दी जाती है। शासन की ओर से रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रीवेंटिव दवा देने की तैयारी की जा रही है।
टीबी के वायरस से बचाव के लिए क्षय रोगी, अन्य लोगों के साथ रहने पर मॉस्क का इस्तेमाल करें तो बेहतर होता है। घर में रह रहे अन्य लोगों के वायरस से बचाव के लिए रोगी को खुले और हवादार कमरे में रहना चाहिए। आमतौर पर खांसी के साथ बलगम और खून आना, सीने में दर्द, शाम को हल्का बुखार, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के लक्षण होते हैं। इनमें से कोई लक्षण आने पर टीबी की जांच अवश्य कराएं। डीटीओ ने कहा- टीबी उन्मूलन के लिए संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है, और यह सामुदायिक सहयोग से ही संभव है।
सीएमई के दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और छात्रों के साथ टीबी के लक्षण, जांच और उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पीपीएम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया डीटीओ डा. राजेश सिंह ने कोर कमेटी के दौरान मेडिकल कॉलेज में क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीबी की जांच और उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सरकार अपेक्षा करती है कि मेडिकल कॉलेजों में क्षय रोगियों को निशुल्क जांच की सुविधा प्राप्त हो।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. विनीता गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर डा. राजेंद्र सैनी, डा. नरेश कुमार, सीएमएस डा. सीएस अहलूवालिया और डा. यासमीन के अलावा डा. राहुल सचान, डा. वीरेंद्र चोकर, डा. आरुषि कुमारी, डा. जवाहरलाल, डा. राशिद साज और डा. हिमांशु समेत कोर कमेटी के सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here