हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सिंभावली में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि तेग सिंह द्वारा किया गया और खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण भी किया गया।
सौरभ तोमर जिला अध्यक्ष हापुड़ द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिय हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे खिलाड़ी अपने क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन कर सकें। साथ ही बताया कि हार ही जीत की पहली सीढ़ी है। खिलाड़ियों को मौका मिले अपनी प्रतिभा दिखाने का अपना आशीर्वाद दिया जिसमें एथलेटिक्स के अंदर महिला वर्ग के 100, 200 मीटर पुरुष वर्ग के 400, 800 मी पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल और कबड्डी के खेल कराए गए।
जिसके रिजल्ट 100 मी महिला वर्ग में रश्मि प्रथम, रचना द्वितीय, भूमि तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मी महिला वर्ग में भूमि प्रथम मिनाक्षी द्वितीय रश्मि तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी टीम देव स्पोर्ट्स क्लब प्रथम टीम आर अस के इंटर कॉलेज द्वितीय वालीबाल टीम छतनोरा प्रथम, टीम आर एस के सिंभावली द्वितीय। एसथेटिक में पुरुष वर्ग के 800 मीटर दौड़ में, प्रथम स्थान पर शेखर द्वितीय शाहिल तृतीय दीपक, 400 मीटर में सायम प्रथम, द्वितीय हरिओम, तृतीया अमन रहे। इस दौरान प्रेमलता, आकाश चौधरी, नीतिका तेवतिया, साक्षी कश्यप,राणा , गौरव तेवतिया, रमा तोमर , सपना अन्य लोग मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606