शहीद की स्मृति में वृक्षारोपण

0
112









हापुड,सूवि(ehapurnews.com):पास की ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर काकोड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को एक सभा का आयोजन किया गया। कीर्ति चक्र विजेता शहीद रणजीत सिंह की स्मृति में ग्रामीणों व पूर्व सैनिकों ने वृक्षारोपण किया, साथ ही सभा में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए शहीद पार्क हेतु स्थान का चयन करते हुए स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया गया कि बलिदानी रणजीत सिंह(कीर्ति चक्र) की प्रतिमा की स्थापना , तोरणद्वार व सड़क निर्माण व नामकरण किया जाए।कार्यक्रम का संचालन मुकेश प्रधान ने किया तथा मुख्य अथिति रणवीर सिंह थे।
विशिष्ठ अथिति -मनवीर सिंह,कैप्टन राजेश चौधरी,शाहिद अली थे।
सभा मे चंद्रवीर सिंह,धर्मवीर सिंह,चतरपाल सिंह,तेजवीर सिरोही,किरणपाल सिंह,धर्मपाल सिंह,सुनील कुमार,गजेंद्र सिंह,रितिक शर्मा,होशियार शर्मा,देवेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here