हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संगठन आगे आकर पौधारोपण कर रहे हैं।
हापुड़ के रेलवे पार्क में रविवार की सुबह पंजाबी सभा समिति हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया गया। पंजाबी सभा समिति की ओर से रेलवे पार्क में नीम,बड़, तुलसी, गुलाब,चमेली तथा पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले अनेक पौधे लगाए गए | पंजाबी सभा समिति अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है। लोगों को इसके प्रति जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।इस अवसर पर गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर, लेखराज अनेजा, सत्येंद्र गौड, सरदार सरजीत सिंह चावला, प्रवेश सूरी, धर्मपाल बाटला आदि उपस्थित थे।
झड़ते बालों की समस्या, गंजापन, सफेद दाग के लिए सपर्क करें: डां. शिशिर गुप्ता: 9837509509
