हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): औद्यौगिक क्षेत्र धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में रविवार को वन महोत्सव 2020 के उपलक्ष्य में श्रम विभाग मेरठ के तत्वावधान में आई. आई. ए. हापुड़ चैप्टर के द्वारा 100 पौधों का पौधारोपण किया गया। चैप्टर चेयरमेन प्रमोद गोयल ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया के पार्क में विभिन प्रकार के पौधों को लगाया गया। सचिव शान्तनु सिंघल ने बताया आई. आई. ए. (IIA) पर्यावरण के सुधार के लिए प्रतिबध है तथा इंडस्ट्रीयल एरिया में वृक्षारोपण का काम निरंतर किया जाता रहेगा। उद्यमियों ने संकल्प लिया कि पौधों की सुरक्षा भी करेंगे। वृक्षारोपण में पवन शर्मा, अशोक छारिया, विजय शर्मा उपस्थित थे।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

