हापुड़,सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराबाद में 20 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की जांच कर रही है। मृतका की बुआ सास ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
आगरा की रहने वाली मनीषा की शादी करीब एक साल पहले पिलखुवा के खैरपुर खैराबाद निवासी अमित के साथ हुई थी। तीन महीने पहले अमित की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी बुआ का आरोप है कि साजीशन अमित को मौत के घाट उतारा गया। वहीं अब मनीषा की हत्या की गई है। यह मामला रविवार की देर रात का बताया जा रहा है। सोमवार को ग्रामीणों को मामले की जानकारी हासिल हुई तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। मनीषा की बुआ सास बबिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है।