
पिलखुवा: बैंक में रुपए जमा करने आए पीड़ित से 66 हजार रुपए ठगों ने ठगे
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बैंक में मंगलवार की दोपहर युवक के साथ ठगों ने फार्म भरवाने का झांसा देकर 66 हजार रुपए ठगी की अंजाम दिया। युवक को बाहर ले जाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव नाहली निवासी पीड़ित अनस ने बताया कि वह एसबीआई बैंक में 66 हजार रुपए पर जमा करने आया था। फॉर्म भरते समय उसके पास एक युवक आकर बैठ गया और खुद को तीन लाख जमा करने वाला बताते हुए उससे अपना फार्म भरवाने लगा। इस दौरान उसके पास दूसरा साथी वहां आ गया जिसके पास कपड़े में नकदी बंधी हुई थी। दोनों ने कम बुद्धि बात कर पीड़ित को अपने साथ मिलाने की कोशिश की। एक युवक उसे बहाने से बैंक के बाहर ले गया और बातों में उलझा कर उसके हाथ से 66,000 रुपए ले लिए। उसके बाद आरोपी उससे बैंक चलने के लिए कहकर कुछ दूर जाते फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























