हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। यह चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की देहपा रोड पर स्थित एक कंपनी के बाहर से चोरों ने एक बाइक को चोरी कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव डूहरी के समय सिंह ने बताया कि 6 सितंबर को बाइक से वह कंपनी गया था। बाइक को कंपनी के बाहर खड़ा कर दिया। शाम को जब वापस आए तो देखा की बाइक वहां से गायब थी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606