हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में वैदिक जगत नारायण मुद्गल के निधन पर शोक की लहर है। खुर्जा वाले वैद्य जी के नाम से मशहूर वैद्य जगत नारायण मुद्गल ने पिलखुवा में लगभग 53 साल पहले चिकित्सा सेवा की शुरुआत की थी जोकि अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के आजीवन सदस्य थे। नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन विभु बंसल, सुनील गर्ग, अंशुल मित्तल आदि ने शोक प्रकट किया।
हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063