हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक टेंट गोदाम को अपना निशाना बनाया जहां से चोर बर्तन और मोबाइल चोरी कर ले उड़े। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा कस्बा चौकी के बिलोखर में मंगलवार की रात चोर एक टेंट गोदाम में दाखिल हुए यहां से चोर 17 भगोने, छह पारात, दस ट्रे और दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
टेंट संचालक का कहना है कि बुधवार की सुबह जब टेंट के गोदाम में वह पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गए। चोरों ने इस दौरान करीब 95 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।