पिलखुवा: होटल लाइट एंड नाइट में नाबालिक छात्रा के साथ दो ने किया दुष्कर्म
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे स्थित लाइट एंड नाइट होटल में एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9वीं क्लास के छात्र व साथी ने किया दुष्कर्म:
पिलखुवा के गांव गालंद निवासी नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने साथी करण के साथ मिलकर तमंचे के बल पर पीड़िता के साथ होटल लाइट एंड नाइट में दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय किशोरी सोमवार को प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थी कि विद्यालय के कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ने उसे विद्यालय से पहले ही रोक लिया और अपने 22 वर्षीय साथी करन के साथ मिलकर तमंचे के बल पर होटल लाइट एंड नाइट में ले गया जहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को आप बीती बताई जिसके बाद स्वजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवैध रूप से चल रहा होटल:
आपको बता दें कि फ्लाईओवर के नीचे होटल लाइट एंड नाइट अवैध रूप से चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि आईडी में भी झोल किया गया है। छात्र चीखती रही, चिल्लाती रही लेकिन इसके बावजूद भी उसे बचाने कोई नहीं आया। यह होटल विभाग की रडार पर है। होटल पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कहां से आया तमंचा:
छात्र के साथ दो ने दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया है। सवाल यह खड़ा होता है कि यह तमंचा आखिर आया कहां से?
VIDEO: 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867