पिलखुवा: चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी व गहने किए चोरी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की पबला रोड पर स्थित दिनेश नगर में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। चोर फ्लैट का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और उन्होंने नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इसी के साथ चोरों ने दो अन्य फ्लेटों की कुंडी काटकर चोरी का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
दिनेश नगर निवासी सूरजपाल सिंह ने बताया कि वह सीआईएसफ में नौकरी करते हैं जो टावर संख्या-9 स्थित दूसरी मंजिल पर फ्लैट में रहते हैं। मामला मंगलवार की रात का है जब वह परिवार के साथ फ्लैट का ताला लगाकर मेरठ में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। चोर बंद मकान में ताला तोड़कर दाखिल हुए और उन्होंने कर कुंडी काटकर उसमें रखी नकदी और गहने चोरी कर ले गए। परिजन जब वापस लौटे तो हालत देखकर दंग रह गए।
घर पहुंचे परिजनों ने जब बिखरा सामान देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें पता चला कि चोर घर से नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। इसी के साथ चोरों ने टावर संख्या-10 स्थित राकेश श्रीवास्तव और सिद्धार्थ के फ्लैटों की कुंडी काटकर प्रवेश किया लेकिन चोरी नहीं कर सके। परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731