
पिलखुवा: साड़ी की दुकान में घुसे चोरों ने गल्ले में रखी नकदी की चोरी, कैमरा भी चुराया
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में स्थित साड़ी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात चोर घर में दाखिल हुए जिन्होंने गल्ले में रखी नगदी चुरा ली और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जो मामले की जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि पिलखुवा के मेन बाजार में आसाराम रमेश चंद्र एंड कंपनी स्थित है जहां शॉल, साड़ी, लहंगे आदि का व्यापार होता है। शुक्रवार की रात दुकानदार दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। इसी बीच चोर आए जो जंगले के माध्यम से दुकान में दाखिल हुए। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी करीब 15 से 20 हजार रुपए की नगदी चुरा ली और फरार हो गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर आदि सामान भी चुरा लिया।
शनिवार की सुबह जब कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर दुकानदार भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। चोर ने दुकान की नगदी, डीवीआर और कैमरा चुरा लिया जो फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739

























