
#Pilkhuwa: 48 घंटे बीतने के बावजूद भी आनंदा पर #Raid जारी || #IncomeTax #Ananda
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खैरपुर खैराबाद में स्थित आनंदा डेयरी पर इनकम टैक्स विभाग की रेड 48 घंटे बीतने के बावजूद भी जारी है। टीम बेहद गहनता से दस्तावेजों की जांच कर रही है। गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे आयकर विभाग के 40 अधिकारी 15 से 20 लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर प्लांट पर पहुंचे। टीम ने जाते ही दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और आवाजाही पर रोक लगा दी।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह तक आनंदा पर इनकम टैक्स विभाग की कारवाई का क्रम जारी रहा। टीम खरीद-बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड, बैंक लेनदेन, टैक्स रिटर्न, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि संगणक प्रणाली, डिजिटल आंकड़े और आवश्यक फाइलों की बारिकी से जांच हो रही है। अधिकारी अलग-अलग विभागों के रिकॉर्ड का आपस में मिलान कर जांच में जुटे हैं। गेट पर सुरक्षा बल तैनात है। कार्रवाई के दौरान पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























