
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर बीती रात एक हाइड्रा में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सूचना पर पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के पश्चात समय रहते आपग पर काबू पाया। इसके पश्चात सभी ने राहत की सांस ली।मामला गुरुवार की रात का है जब एक हाइड्रा दिल्ली से हापुड़ की तरफ जा रहा था। जैसे वह पिलखुवा की एलीवेटिड रोड पर पहुंचा तो अचानक हाइड्रा में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान हाइवे पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस की सहायता से आग पर काबू पाया। इसके पश्चात सभी ने राहत की सांस ली।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713




























