पिलखुवा: खोखे में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा गेट के पास खोखे में गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे आग लग गई। आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को मिली तो वह मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि आग को पूरी तरीके से बुझा दिया गया है। इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई लेकिन खोखा जलने वाले का नुकसान हो गया।
मामला गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास का है। जब पिलखुवा के पिलर नंबर 40 स्थित खेड़ा गेट के पास एक खोखे में आग की सूचना दमकल विभाग को मिली। एफएस यूनिट पिलखुवा तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
