पिलखुवा: परीक्षा देने जा रहे छात्र को पीटा
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रेलवे फाटक के पास परीक्षा देने जा रहे छात्र को कुछ लोगों ने जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की खबर मिलने पर घायल के परिचित एकत्र हुए और उसे लेकर पिलखुवा कोतवाली पहुंचे जहां से उसे उपचार के लिए भेजा गया। पीड़ित ने मामले में न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद निवासी सुहैल 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है जो कि गुरुवार को परीक्षा देने के लिए जा रहा था लेकिन जैसे ही वह परतापुर फाटक के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और जमकर पीटा। इस दौरान वह घायल हो गया। वहीं आसपास मौजूद लोगों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पीड़ित को अन्य छात्र थाने लेकर पहुंचे। इसके बाद उसे उपचार के लिए भेजा गया। वहीं सुहैल ने बताया कि गालंद के कुछ लोगों से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है। मामले में मुकदमा भी दर्ज है। आरोपी लगातार फैसले का दबाव बना रहे हैं। फैसला न होने के चलते लगातार उसके साथ मारपीट करते हैं।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065