पिलखुवा: जली अवस्था में लाश मिलने से मची सनसनी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की धौलाना रोड पर सोमवार की रात शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। जली अवस्था में मिले शव को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय ईश्वर पुत्र होराम निवासी गांव खेड़ा के रूप में हुई है।
उसका कहना है कि मृतक गाजियाबाद के पंचगांव लोधी के पास अपने मामा के यहां रह रहा था जो कि सोमवार की रात जनपद हापुड़ आया जिसकी लाश शराब के ठेके के पास मिली है। ग्रामीणों ने जब जली अवस्था में लाश देखी तो तुरंत उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Mona-Dream-Gallery-1-1022x1024.jpeg)