
पिलखुवा: ट्राली व ट्रक के बीच फंसी स्कूटी, बाल-बाल बचा स्कूटी सवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दतेड़ी गेट पर एक स्कूटी, ट्रॉली और ट्रक के बीच में फंस गई। सड़क हादसे के दौरान एक वाहन का पहिया स्कूटी पर चढ़ गया जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया जो मामूली रूप से चोटिल हो गया। घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
नितिन निवासी मुकीमपुर मढ़ेया मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह दतेड़ी गेट पर पहुंचा तो उसकी स्कूटी ट्राली और ट्रक के बीच में आकर फंस गई। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके बाद एक वाहन का पहिया भी स्कूटी पर चढ़ गया। गनीमत रही कि नितिन बाल-बाल बच गया जिसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया और स्कूटी को कब्जे में लिया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























