
पिलखुवा: टावर लगाने के विरोध में उतरे मोहल्लेवासी
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरा में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मकान में लग रहे टावर का क्षेत्रवासी विरोध करने लगे। इस दौरान पुलिस तथा एचपीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिलहाल टावर लगाने का कार्य रुकवा दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि पिलखुवा के मोहल्ला पुरा में एक मकान में टावर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक यहां नहीं रहता। टावर लगने से क्षेत्र वासियों का कहना है कि उनकी सेहत पर विपरीत असर पड़ेगा। टावर से निकलने वाली तरंगों से उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होगी। इलाके में बुजुर्ग, बच्चों और मरीज भी रहते हैं। टावर लगने से उन सभी को परेशानी होगी। क्षेत्रवासी बुधवार को एकत्र हुए और टावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद पुलिस और एचपीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिलहाल टावर लगाने के कार्य को रुकवा दिया।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























