
पिलखुवा: बदहाल सड़क से क्षेत्रवासी परेशान, गिरकर हो रहे चोटिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा की सड़क इन दिनों बेहद बदहाल हालत में है। हालात यह हैं कि राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता गांधी बाजार, परतापुर फाटक आदि इलाकों को जोड़ता है जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में राहगीर गुजरते हैं।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिलखुवा के मौहल्ला सद्दीकपुरा की यह सड़क मुख्य मार्ग है जो बदहाल हालत में है। गहरे-गहरे गड्ढे और जल भराव की वजह से क्षेत्रवासी गिरकर चोटिल हो रहे हैं जिन्होंने मामले में संबंधित विभाग से सड़क के निर्माण की मांग की है। यह मार्ग गांधी बाजार, प्रतापपुर फाटक आदि इलाकों को जोड़ता है। क्षेत्र वासियों की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र सड़क का निर्माण कराया जाए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























