हापुड़, सीमन / रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चमनपुरी के रहने वाले एक युवक की गुरुवार को अमरोहा के गांव मंदारीपुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था कि सिंभावली के हरोड़ा क्षेत्र के नए हाईवे पर डीसीएम की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के चमनपुरी निवासी 25 वर्षीय साजिद उर्फ काले पुत्र अलमु गुरुवार को एक समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था। उसके साथ बाइक पर बच्चे भी थे। रास्ते में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। डीसीएम की चपेट में आने से साजिद की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके बच्चे घायल हो गए। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।