
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज पिलखुवा में हुआ जिसमें पिलखुवा क्षेत्र के समस्त स्कूलों ने प्रतिभाग किया। दौड़, कूद, फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारभ राजबहादुर सिंह प्रधानाचार्य राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज व वरिष्ठ प्रवक्ता सत्येन्द्र सिसोदिया योगेश जादौन अधिकारी द्वारा हरि झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया जिसमें बालक वर्ग में 400 मीटर में प्रथम हर्ष राजपूताना रेजीमेंट, दूसरा स्थान मोहित, पटेल स्मारक इंटर कॉलेज धोलाना तृतीय स्थान शिवम् बी आर इंटर कॉलेज समाना, सब जूनियर बालिका वर्ग में शालू राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज प्रिया तोमर सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा रितिका तोमर आर.आर.इंटर कालेज पिलखुवा
लंबी कूद सीनियर बालिका प्रतियोगिता में प्रथम चानू पटेल स्मारक इंटर कॉलेज दूसरा स्थान शालू राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज प्रिया सर्वोदय इंटर कालेज पिलखुवा कार्यक्रम में ऑफिशल पवन कुमार, हर्ष आत्रेय,मनोज राणा , अवधेश,सौरभ तोमर,रोहित,सचित रावत, आकाश, सतेंद्र सहरावत, भरत सिंह चौहान आदि अध्यापक मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























