हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखवा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से चार बिजली घर बनाए जाएंगे। रिवैंप योजना के तहत बिजली की आपूर्ति बेहतर करने की तैयारी चल रही है जिसके चलते चार बिजली घरों का निर्माण होगा। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम धौलाना और हापुड़ को पत्र भेजा है।
बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिए जिले में रिवैंप योजना चल रही है। चारों बिजली घर 10-10 एमवीए के बनाए जाएंगे। इसके बनने से उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज, ओवरलोड और फाल्ट की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल छिजारसी, कोका-कोला, मुबारकपुर व मसूरी में बिजली घर बनाए जाने की तैयारी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181