हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के किनारे लगे अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया और अवैध कब्जा करने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से लगे ठेलों को पुलिस ने हटवाया। साथ ही दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि अतिक्रमण ना करें वरना पुलिस कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा पुलिस और व्यापारियों की इस दौरान कहासुनी भी हुई जिसके पश्चात पिलखुवा कोतवाल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस का कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित रहता है। ऐसे में यदि अतिक्रमण किया तो पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878