पिलखुवा: पीएम रिपोर्ट में पुष्टि, चौथी मंज़िल से गिरकर हुई थी महिला की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज में चौथी मंज़िल से गिरकर हुई महिला की मौत की पुष्टि पीएम रिपोर्ट में गिरने से हुई है। मृतका के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस छानबीन कर रही है।
धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा की 40 वर्षीय किरण देवी को पथरी की शिकायत थी जिसका उपचार जीएस मेडिकल में चल रहा था। कैंप में महिला को 20 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की शाम किरण देवी अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिन्होंने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गिरकर महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतका के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457