
पिलखुवा: क्रॉसिंग डिवाइडर में फंसा ओवरलोड ट्रक
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रेलवे कॉरिडोर की सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए बैरियर में ओवरलोड ट्रक फंस गया। गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक को इस दौरान कुछ नहीं हुआ। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। पीछे से आ रही रोडवेज बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह ओवरलोड ट्रक से जा भिड़ी। इस दौरान कोई जानहानी नहीं हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला मंगलवार की देर रात का है जब मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहा भूसे से भरा ओवरलोड ट्रक जैसे ही निजामपुर के पास पहुंचा तो वह क्रॉसिंग डिवाइडर में फंस गया। इस दौरान पीछे से आ रही बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। साथ ही ट्रक को हटाया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























