
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों के पैर की हड्डी भी टूट गई। इस दौरान जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला।
मामला सोमवार की सुबह का है जब एक बस पिलखुवा की ओर से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही वह गांव गालंद पहुंची तो एक ऑटो से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस भयंकर हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो घायलों के पैर की हड्डी भी टूट गई है। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालातों को संभाला।
राधेश्याम ज्वेलर्स एंड संस लेकर आए हैं लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन: 8954000066

























