हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी में यूपी ग्रामीण बैंक में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने खिड़की के रास्ते बैंक में प्रवेश किया और नोट गिनने की मशीन, गार्ड की बंदूक चोरी कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा के अनुसार गुरुवार की रात करीब दो बजे एक अज्ञात चोर बैंक में दाखिल हुआ जिसने नोट गिनने की मशीन तथा गार्ड की बंदूक चोरी कर ली। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878