हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पिलखुवा नगर पालिका परिषद करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबी है। मौजूदा पालिकाध्यक्ष का कार्यकाल जल्दही पूरा हो जाएगा। ऐसे में नए चेयरमैन को पुराना कर्ज चुकाना पड़ेगा। कर्ज के चलते कई बार विकास कार्य भी अवरुद्ध हुए हैं।
बता दें कि पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और अधिकारी वैसे तो विकास का ढोल पीटते हैं लेकिन असलियत यह है कि पिलखुवा नगर पालिका 12 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी है। इसकी वजह से विकास कार्य भी अवरुद्ध हुए हैं। नए चेयरमैन को नगर पालिका 12 करोड़ के कर्ज में डूबी हुई मिलेगी।