पिलखुवा: नगर पालिका की बोर्ड बैठक 29 को

0
118









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद की चौथी बोर्ड बैठक 29 अगस्त को होगी जहां शहर के विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में सड़क, नाले निर्माण के साथ-साथ शुद्ध पेय जल के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। ईओ ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्यविक नगरोधक योजना के तहत शासन को ऑनलाइन डीपीआर भेजी गई है जिस पर चर्चा होगी।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here