पिलखुवा में कोरोना मरीज बढ़ने से लोगों में दहशत

0
2657
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, परन्तु हैंडलूम नगरी पिलखुवा का आर्यनगर व किशनगंज कोविड-19 का ऐसा केंद्र बन चुका है, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सैंकड़ा पार कर चुकी है और करीब दो सौ रिपोर्ट आने का इंतजार है।

पिलखुवा के बाजार व लोगों का आवागमन गत कई माह से पूरी तरह बंद हैं और चोरी-छिपे ही लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। भूतपूर्व सांसद डां. रमेश तोमर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट कर लोगों को राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों ने भी जिलाधिकारी अदिति सिंह से भेंट कर बाजार खोलने की मांग की है।

दिन पर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ रहे आंकड़ों से लोग दहशत में है।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652: