पिलखुवा: संविदाकर्मी की मौत के मामले में परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना

0
185








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर सोमवार को ग्रामीणों ने संविदा कर्मी की मौत के मामले अनिश्चितकालीन धरने का आगाज किया। इससे पहले रविवार को भी ग्रामीण शव लेकर कार्यालय पहुंचे जिसे रखकर उन्होंने मुआवजे की मांग की। हालांकि अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह रविवार को किसान शांत हुए और मृतक का अंतिम संस्कार किया लेकिन रविवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया।


गांव दतैड़ी निवासी 24 वर्षीय सुमित तोमर पिलखुवा की पबला रोड पर स्थित बिजलीघर पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात था जो कि शनिवार की रात ड्यूटी पूरी कर वापस घर जा रहा था। रास्ते में मोदीनगर रोड पर एक गौवंश ने उसे टक्कर मार दी जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया जिसके बाद रविवार को किसान नेता और ग्रामीण पिलखुवा स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने मांग की कि मृतक के परिवार में से एक को नौकरी और दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान वापस चले गए जो सोमवार को पुनः प्रदर्शन पर लौटे और अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here