हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे जिनमें से सिर्फ दो प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जमानत बचाई है। इन दो में से एक विजयी प्रत्याशी विभु बंसल तथा बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चेयरमैन पद की दौड़ में उतरे आबिद है। इन दोनों ने अपनी जमानत बचाई है। जबकि प्रवीण प्रताप उर्फ राधे ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी पत्नी की भी पिछले चुनाव में जमानत जब्त हुई थी।
आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में प्रवीण प्रताप गुप्ता उर्फ राधे की पत्नी ज्योति पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर चुनाव के मैदान में उतरी थी जिन्हें चेयरमैन पद पर मात्र 4598 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था। इस वर्ष के चुनाव में प्रवीण प्रताप समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे जिन्हें 6361 वोट मिले। 2017 में ज्योति की जमानत जब्त हुई थी जबकि इस बार के चुनाव में प्रवीण प्रताप की भी जमानत जब्त हुई है।