हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विभु बंसल ने जीत हासिल की है जिन्हें कुल 18,182 मत प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के आबिद को 14,727 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण प्रताप हैं जिन्हें महज 6361 पर ही संतुष्ट होना पड़ा। आपको बता दें कि यदि निर्दलीय मैदान में उतरे नगर सेवक सुनील गर्ग चुनाव में पीछे नहीं हटते तो भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती थी। ऐसे में भाजपा के मतदाता दो धड़ों में बंट जाते और अन्य पार्टी को इसका फायदा पहुंचता लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की सुनील गर्ग के साथ हुई बातचीत के बाद सुनील गर्ग ने चुनावी रण से दूर होने का फैसला लिया जिसका फायदा भाजपा को पहुंचा। यदि सुनील नहीं हटते तो समीकरण कुछ और ही होते।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878