
पिलखुवा: हाइवे पर छह वाहनों की भिड़ंत में चार घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- नौ पर मुरादाबाद से दिल्ली के रास्ते पर सोमवार की सुबह पांच गाड़ियों व एक बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार की सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर निजामपुर बाईपास के पास कोहरे के कारण छह वाहनों की भिड़ंत हो गई। विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित होने की वजह से वाहन चालकों को आगे चल रहे वाहन नजर नहीं आए। ऐसे में एक के बाद एक वाहन भिड़ता चला गया। पहले पांच वाहन भिड़े जिसके बाद पीछे से आए बाइक सवार को आगे क्षतिग्रस्त वाहन नजर नहीं आए। ऐसे में वह भी हादसे की चपेट में आ गया। कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























