
पिलखुवा: चादर प्रिंट करने के कारखाने में लगी आग, पांच लाख का नुकसान
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र की चंडी रोड पर स्थित चादर प्रिंट करने के कारखाने में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात समय रहते आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जानहानि नहीं हुई लेकिन करीब 5 से 7 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया।
ब्रह्मचंद ने बताया कि उनका चंडी रोड पर चादर प्रिंट करने का कारखाना है। बराबर में खाली प्लॉट है जिसमें किसी कारण आग लग गई। आग की एक चिंगारी उनके कारखाने में जाकर गिरी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम, पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया।
20% की छूट के साथ कैटरिंग काउंटर की करें बुकिंग: 8439122080, 8979438434


























