
पिलखुवा: मोबाइल में शॉर्ट सर्किट के कारण बनी गैस की वजह से हुआ धमाका
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में शुक्रवार को एक मकान में धमाके की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस के आला अफसर व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि बिहार के गोपालगंज के परशुरामपुर के थाना मांझा गढ़ क्षेत्र के गांव मांझा के रहने वाले 45 वर्षीय राज किशोर शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा समेत कई लोग इस मकान में किराए पर रह रहे हैं। शुक्रवार को राजकुमार शर्मा ने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाया जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और इस दौरान आग लग गई। कमरे में गैस बन गई जिसकी वजह से धमाका हुआ। धमाके के दौरान गाटर-पटिया की छत का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कमजोर दीवार भी गिर गई। इस दौरान राजकिशोर शर्मा का मुंह, हाथ व पैर झुलस गया जिसे आनन-फानन में जीएस अस्पताल पिलखुवा में उपचार के लिए भर्ती कराया।
धमाके के दौरान फैली अफवाह:
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विस्फोटक पदार्थ से जुड़ी अफवाह फैल गई जिसे पुलिस ने पूरी तरह नकार दिया है। किसी विस्फोटक पदार्थ द्वारा विस्फोट होना प्रतीत नहीं हुआ है।
मकान में रहते हैं आठ लोग:
पिलखुवा के गांव खेड़ा में पवन तोमर पुत्र जयप्रकाश के मकान में आठ लोग रहते हैं जिनमें से एक राज किशोर शर्मा ने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाया। इस दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ जिसकी वजह से गैस बन गई और गैस के कारण यह धमाका हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके की जांच जारी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























