
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद,संजय कश्यप(ehapurnews.com): आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है जिसने 32 लाख रुपए की एक्सपायर बियर को नष्ट किया है। रोड रोलर चला कर यह कार्रवाई की गई है। इन एक्सपायर बियर की बिक्री पर पहले ही रोक लगा दी गई थी।
जनपद हापुड़ की आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार को पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में पहुंची जहां ओम लॉजिस्टिक पार्क में रखी नामी ब्रांड की 1,690 एक्सपायर बियर की पेटियों को नष्ट किया गया। इन पेटियों की कीमत करीब 32 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। एक्सपायर बियर को आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट कराया।
नामी कंपनी की बियर का गोदाम गांव गालंद के ओम लॉजिस्टिक पार्क में स्थित है जहां से इन बीयरों को सप्लाई किया जाता था। जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि गोदाम में रखी 1690 पेटियां एक्सपायर हो गई थी जिन्हें रोड रोलर के माध्यम से नष्ट कराया गया है। इन बियर की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























