पिलखुवा: बांग्लादेश के खिलाफ फूंका पुतला
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने पिलखुवा के मंडी तिराहा पर रविवार को प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाफ आवाज उठाते हुए पुतला फूंका। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। ऐसे में भारत में भी अत्याचार के खिलाफ उबाल है। इसी क्रम में रविवार को पिलखुवा में बांग्लादेश के खिलाफ आवाज उठाई और हिंदू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।