
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे पंचर हुई पिकअप का टायर बदल रहा चालक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चालक शाहिद पुत्र जामीन निवासी बरगदिया थाना नानपारा जनपद बहराइच टमाटर से लदा महिंद्रा पिकअप लेकर गाजियाबाद से हापुड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर पिलर संख्या 114 के पास पहुंचा तो अचानक वाहन का टायर पंचर हो गया। इसके पश्चात शाहिद ने पंचर लगाना शुरू किया। तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने शाहिद को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने दम तोड़ दिया। सूचना पr पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
